जावंगा में प्रधानमंत्री आवास मेला का आयोजन *माँ के नाम पेड़ योजना के तहत वनमंत्री ने बांटे पौधे - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 10, 2024

जावंगा में प्रधानमंत्री आवास मेला का आयोजन *माँ के नाम पेड़ योजना के तहत वनमंत्री ने बांटे पौधे

 



दंतेवाड़ा-केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए गीदम के जावंगा के आडीटोरियम में मेला आयोजित किया गया ।कार्यक्रम के शुरुवात में जिन पंचायत कर्मियों पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया उनमें दंतेवाड़ा से राजेश रोजगार सहायक, सुंदर भोगामी सरपंच भोगाम, गीदम ब्लॉक से भुवनेश्वर ठाकुर सचिव पाहुरनार, कटेकल्याण से राजेश कुंजाम, हिडमा राम, कृष मंडावी, कुंवाकोंडा से प्रेमसिंह ठाकुर , संतोष नाग, सुकालू मुडामी रहे. इसके पूर्व जिला पंचायत के सीईओ ने प्रधानमंत्री आवास के लिए डाटा पेश करते हुए बताया कि

वर्तमान में 6790 नए मकानों का प्रतिकात्मक उद्धघाटन किया जा रहा है इसके अलावा जिले में 9300 घर बन चुके है

और ग्यारह हजार पेंडिंग हैं. 6784मकानों की राशि हितग्राहियो के खातों में जा चुकी है. घर बनाने के युवाओं को राजमिस्त्री का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस कार्यक्रम में वनमंत्री केदार कश्यप, सांसद महेश कश्यप, स्थानीय विधायक चैतराम अटामी,नगर पालिका अध्यक्ष दंतेवाड़ा पायल गुप्ता,नगर पालिका उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह,जिला पंचायत सदस्य रामू नेताम, अजजा नेता नंदलाल मुडामी,महिला आयोग सदस्य ओजस्वी मंडावी,जिला पंचायत सदस्य बैसूराम मंडावी, जनपद अध्यक्ष दंतेवाड़ा सुनीता भास्कर के अलावा पंचायत पदाधिकारी उपस्थित थे । प्रभारी मंत्री एवम वनमंत्री केदार कश्यप ने माईजी के जयकारे के साथ अपने उद्बोधन में कहा कि पिछली सरकार ने प्रधानमंत्री आवास को पांच साल तक रोके रखा, आयुष्मान योजना को बंद करने के लिए यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम के नाम से गुमराह किया. सरकार के द्वारा दी जा रही राशि में ख

Post Bottom Ad

ad inner footer