रायपुर -पत्रकारों में एकजुटता की लहर 02 अक्टूबर को राजधानी में "पत्रकारिता संकल्प" को लेकर दिखाई दिया। छत्तीसगढ़ में पहली बार प्रदेश के 30 से अधिक पत्रकार , मीडिया कर्मियों के संगठन एक मंच पर आये और पत्रकारों के हित में एकजुटता का परिचय दिया। यह ऐतिहासिक पत्रकार महासभा 02 अक्टूबर 2024 को रायपुर के गॉस मेमोरियल ग्राउंड, आकाशवाणी चौक में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से सैकड़ों की संख्या पत्रकारों ने पहुंचकर अपने हक एवं अधिकार के एकजुटता का परिचय दिया।
पत्रकारों की एकजुटता तथा देश में निर्भीक पत्रकारिता के लिए वातावरण तैयार करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ में पहली बार लगभग सभी पत्रकार संगठन पत्रकार हितों के लिए एक मंच पर आ कर संकल्प लिया।
बता दें कि इस महासभा का एक उद्देश्य छत्तीसगढ़ के पत्रकारों का हित संवर्धन तथा पत्रकारिता के भविष्य को बेहतर बनाना भी है। यह आयोजन पत्रकारों के अधिकारों की लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम रहा है ।
महासभा में पत्रकारों के समक्ष आने वाली चुनौतियों पर विचार विमर्श किया गया और उनके समाधान के लिए समूह तथा रणनीतियाँ बनाई। पत्रकार साथियों के हित में स्वास्थ्य बीमा, पीड़ित पत्रकारों को कानूनी, आर्थिक मदद तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में अधिमान्यता पर सरलीकरण, लघु समाचार पत्रों में साप्ताहिक , पाक्षिक, मासिक पत्रिकाओं को जन संपर्क विभाग से शासकीय विज्ञापन में स्थान देने के अलावा विभिन्न मांगों को लेकर शांति पूर्ण जूलूस निकालकर महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री छ शासन को ज्ञापन सौंपा गया।
सुदूर सरगुजा संभाग के अंबिकापुर, कोरिया, जशपुर,बलरामपुर जिलों के साथ साथ दूरस्थ दक्षिणी जिले सुकमा बीजापुर , राजनांदगांव, महासमुन्द, सारंगढ़ सहित पूरे छत्तीसगढ़ के पत्रकार राजधानी रायपुर में पत्रकारिता संकल्प के लिए 02 अक्टूबर 2024 को एकत्रित हुए। प्रदेश के कोने कोने में ब्लॉक, तहसील , जिला मुख्यालयों के पत्रकारों में इस आयोजन को लेकर व्यापक चेतना तथा उत्साह का वातावरण बना हुआ था। जिसमें विभिन्न पत्रकार संगठनों के सामूहिक मंच " संयुक्त पत्रकार महासभा" की पहल पर होने वाले"पत्रकारिता संकल्प" की व्यापक प्रतिक्रिया है। देश में पहली बार किसी राज्य में ऐसा आयोजन संपन्न हुआ है।जिसमें अलग अलग पहचान रखने वाले विभिन्न पत्रकार संगठन पत्रकारों के व्यापक हितों को प्राथमिकता देते हुए एक मंच पर एकत्र अपनी आवाज को शासन-प्रशासन तक पहुंचाया है।
इस आयोजन में छत्तीसगढ के पीड़ित प्रताड़ित ऐसे पत्रकार जिनकी खबरों के कारण उनके खिलाफ़ शासन- प्रशासन, प्रबंधन या आपराधिक माफियाओं द्वारा हमले, एफआईआर तथा द्वेषपूर्ण कानूनी कार्यवाही की गई है। वे सभी अपने अपने मामले को लेकर महासभा में उपस्थित होकर अपने साथ हुई घटनाओं के संबंध में अपने विचारों को व्यक्त किया। कार्यक्रम की शुरूआत में पत्रकार साथी सुधीर तम्बोली ने स्वागत भाषण में उपस्थित पत्रकार साथियों का हार्दिक अभिनन्दन किया। सभा को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार गिरीश पंकज ने अविभाजित मध्यप्रदेश से लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश की पत्रकारिता पर प्रकाश डाला। माधवराव सप्रे, मायाराम सुरजन, चंदूलाल चंद्राकर जैसे छत्तीसगढ़ के महान कलमकारों को स्मरण करते हुए स्वच्छ पत्रकारिता पर अपने विचारों को व्यक्त किया। गिरीश पंकज आगे कहा कि पहली बार 30 संगठन ने एक मंच पर आकर अपने हितों की रक्षा हेतु सामने आया है। निश्चित ही सराहनीय कार्य पत्रकार संगठनों ने किया है। वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला ने पीड़ित पत्रकारों को मंच पर बुलाकर अपनी बातों को रखने का अवसर प्रदान किया।कमल शुक्ला ने अपनी बातों को रखते हुए बताया कि हम सभी का प्रयास रहा है कि हम एकजुट हो जायें। एकजुटता का नजारा आज देखते हुए मुझे प्रसन्नता हो रही है।एक दूसरे की पीड़ा को पत्रकार साथी समझें।इस मंच के माध्यम से छ ग शासन को अपील करते हैं कि पत्रकार साथियों की पीड़ा को समझते हुए हमारी मांगों को पूरा करे। पीड़ित पत्रकारों में सेवक दास दीवान, मनोज पाण्डेय, दिनेश नामदेव, जीतेन्द्र जायसवाल सहित प्रदेश से आये पत्रकारों ने अपनी बातों को महासभा में रखा। बप्पी राय, अविनाश सिंह, वीरेंद्र पटेल,सुनील यादव, विनोद नेताम, दिनेश सोनी, किरीट ठक्कर, सुशांत शर्मा, नीलेश शर्मा,रामहरि गुप्ता, राहुल गुप्ता, सत्येन्द्र राजपूत, दलजीत सिंह चावला, आनंद राम साहू, चोवा राम, सुनील नामदेव, रोशन बघेल,आर बी वर्मा, हामिद कादरी सहित अन्य पत्रकार साथियों के साथ फर्जी एफआईआर व षड्यंत्र कारी ढंग से फंसाया गया।
सम्मेलन के दूसरे सत्र में छत्तीसगढ में कार्यरत, कार्यक्रम में सहभागी विभिन्न पत्रकार संघ, संगठन के प्रमुख अपने अपने उद्देश्य,कार्य,अनुभव मंच से साझा किया। पत्रकारों के हितों के लिए सरकार द्धारा अब तक घोषित तथा क्रियान्वित योजनाओं की इसी मंच पर सामाजिक अंकेक्षण, सोशल आडिट से पत्रकारों की अधिमान्यता, सम्मान निधि, आर्थिक सहायता, चिकित्सकीय सहायता, भ्रमण तथा प्रशिक्षण के मुद्दों पर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए पत्रकार जिलों की वास्तविक स्थितियों को मंच के समक्ष रखा गया। महासभा में अनीस लाला दानी, आनंद राम साहू, अजीत कुमार शर्मा, सेवक दास दीवान,विक्रम हलदार,व्यास पाठक, आदित्य गुप्ता ने पत्रकारों में हित प्रस्ताव को सभी के समक्ष पठन कर प्रस्तुत किया जिसका सभी पत्रकारों ने समर्थन किया।बेमेतरा प्रेस क्लब, कोंडागांव प्रेस क्लब, महासमुंद प्रेस क्लब, कुम्हारी प्रेस क्लब, दुर्ग प्रेस क्लब, कांकेर जिला पत्रकार संघ तथा अन्य जिलों के प्रेस क्लब के पत्रकारों ने उपस्थित होकर पत्रकार के हित में समर्थन दिया।
आयोजन में सहभागी संगठनों में पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़,छ ग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन, पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़, आदर्श पत्रकार संघ,प्रेस एंड मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ, अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति, छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन,
इंडियन जर्नलिस्ट्स यूनियन, इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किग जर्नलिस्ट्स, छत्तीसगढ़, स्टेट वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन , छत्तीसगढ प्रेस वेलफेयर एसोसिएशन, प्रेस क्लब ऑफ वर्किग जर्नलिस्ट (PCWJ) , सद्भावना पत्रकार संघ, छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब, छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ ,
भारतीय पत्रकार संघ ,
द जर्नलिस्ट एसोसिएशन, मीडिया पत्रकार मंच,
, छत्तीसगढ लघु समाचार संपादक संघ , अखिल भारतीय पत्रकार एवं संपादक एसोसिएशन,पत्रकार प्रेस महासंघ, प्रदेश पत्रकार यूनियन,छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन,
पत्रकार सुरक्षा कानून संयुक्त संघर्ष समिति छत्तीसगढ तथा वर्किंग जर्नलिस्ट मिडिया कौंसिल के पत्रकार साथी शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन शरद श्रीवास्तव राजनांदगांव ने किया। महासभा को सफल बनाने में अमित गौतम प्रदेश अध्यक्ष छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन, सुनील यादव प्रदेश अध्यक्ष पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़, डॉ अमिताभ पाल प्रदेश अध्यक्ष आदर्श पत्रकार संघ,व्यास पाठक कार्यकारी अध्यक्ष, शिवशंकर सोन पिपरे,छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन, अनीस लाला दानी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आदर्श पत्रकार संघ,पी सी रथ प्रदेश अध्यक्ष , जीतेन्द्र जायसवाल स्टेट वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन, सेवक दास दीवान प्रदेश अध्यक्ष, प्रवीण खरे प्रदेश महासचिव, गुलाब दीवान प्रदेश उपाध्यक्ष,इस्माईल खान प्रदेश उपाध्यक्ष, राजकुमार कण्डरा प्रदेश सचिव,आर के दास प्रदेश सह सचिव, हनुमान नायक संभागीय प्रभारी दुर्ग, दिनेश नामदेव प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, उत्तर कौशिक प्रदेश कार्यसमिति सदस्य,राजू चौहान अभय धृतलहरे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़, गोविंद शर्मा प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति, वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला, सुधीर तम्बोली की मुख्य भूमिका रही।