जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर
किरंदुल पुलिस द्वारा 10.10.2024 को रात्रि करीबन 08.00 बजे एल एंड टी कंपनी से लोहा चोरी कर ले जा रहे 03 चोरों को ड्यूटी पर तैनात सिक्युरिटी गार्डों द्वारा पकड़ने की कोशिश किये तो उनके उपर तीनों चोरों द्वारा लोहे के रॉड/सरिया व चाकू से हमला कर दिए जिससे गार्ड अनुज कुमार गुप्ता पिता के. चन्द्र गुप्ता उम्र-22 वर्ष,पता-मेन मार्केट किरन्दुल चोटिल हो गया है की जरिये मोबाइल फोन से सूचना मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी प्रहलाद साहू द्वारा पेट्रोलिंग पार्टी के साथ घटनास्थल पहुंचकर तीनों आरोपियों को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर थाना लाये व प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना किरन्दुल में अपराध क्रमांक 70/2024 धारा 109, 3(5) बी.एन.एस. कायम कर आरोपियों के द्वारा हमले में प्रयुक्त चाकू व लोहे के सरिया तथा चोरी कर ले जा रहे सामग्री 06 नग मोटा लंबा सरिया व सेंट्रिंग करने का छोटा जैक राड 08 नग को जप्त कर आरोपियों - *01. भीमाराम ओयामी पिता कामा ओयामी उम्र-25 वर्ष, 02. मुददा ओयामी पिता कामा ओयामी उम्र 22 वर्ष, 03. छन्नू ओयामी पिता स्व. हिंगो ओयामी उम्र-19 वर्ष सभी निवासी सरपंचपारा खुटेपाल थाना कुआकोण्डा, जिला दंतेवाड़ा (छ.ग.)* को आज दिनांक 11.10.2024 को को विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजनों को दिया गया व माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आदेशानुसार तीनों आरोपियों को जेल भेजा गया।
*पूर्व में भी इसमे से दो आरोपी - भीमाराम ओयामी व मुददा ओयामी हत्या के जुर्म में थाना कुआकोंडा के अपराध क्रमांक 04/2019 धारा 302,34 भादवि में जेल जा चुके हैं।