जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर
दंतेवाड़ा, 07 अक्टूबर 2024। राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा अपने एक दिवसीय दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी की दर्शन और पूजा-अर्चना कर प्रदेश की जनता की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। राजस्व मंत्री के साथ में संगठन के पदाधिकारी श्री पवन साय का भी आगमन हुआ है। इस दौरान विधायक दंतेवाड़ा श्री चैतराम अटामी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पायल गुप्ता, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता भास्कर, जिला पंचायत के सदस्य श्री रामूराम नेताम, राज्य महिला आयोग के सदस्य श्रीमती ओजस्वी मंड़ावी, पूर्व मंत्री श्री महेश गागड़ा, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री निवासराव मद्दी सहित क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों उपस्थित थे।