चिराग परियोजना‘‘ परियोजना के तहत ‘‘पोषण सखी‘‘ के रूप में चयनित महिलाओं को हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, October 7, 2024

चिराग परियोजना‘‘ परियोजना के तहत ‘‘पोषण सखी‘‘ के रूप में चयनित महिलाओं को हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम



जिला  प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर


 

दंतेवाड़ा, 07 अक्टूबर 2024। प्रदेश में कृषि विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 15 जिलों के 27 विकासखण्डों में निवासरत ग्रामीण आदिवासी परिवारों के आय में वृद्धि एवं वर्षभर पोषित आहार की उपलब्धता हेतु वर्ल्ड बैंक एवं आई.एफ.ए.डी. के सहयोग से ‘‘चिराग परियोजना‘‘ का क्रियान्वयन किया जा रहा है। परियोजना अंतर्गत चिन्हांकित ग्रामों में पोषण आधारित गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु ‘‘पोषण सखी‘‘ के रूप में कार्य करने के लिये संबंधित ग्रामों से महिलाओं का चयन किया गया है। इस क्रम  में आज इन चयनित महिलाओं को ‘‘पोषण सखी‘‘ के रूप में कार्य करने के लिये तकनीकी सहयोगी संस्था पी.सी.आई. के सहयोग से एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।  उप संचालक कृषि विभाग कार्यालय में आयोजित इस प्रशिक्षण के दौरान चयनित महिलाओं को चिराग परियोजना का उददेष्य की जानकारी देते हुए कुपोषण, संतुलित आहार, कृषि एवं पोषण में  परस्पर संबंध के द्वारा दैनिक भोजन में आहार विविधता,तथा सामाजिक व्यवहार परिवर्तन में जागरूकता, के लिए मास्टर टेªनर श्री भीषम लाल देशमुख, पीसीआई सुश्री ज्योति वर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर उप-संचालक कृषि, श्री सूरज पंसारी, चिराग राज्य कार्यालय से श्री जगजीत मिंज एवं दीपक कुमार, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री परीक्षित मंडावी एवं कृषि विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer