जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर
*ग्रुप डांस प्रतियोगिता में 21000/- रु नगद पुरुस्कार और शील्ड के साथ आर.के ग्रुप विजेता और 3001/- रु और शील्ड के साथ उपविजेता रही अभी एन्ड ग्रुप
*किरन्दुल बचेली सहित पूरे जिले से लोगो ने इस गरबा आयोजन का लिया आनंद
*" एक नगर - एक मंच" की विचारधारा को सफलतापूर्वक आयोजन में पूर्ण कर दिखाया डांडिया नाइट्स आयोजन समिति के युवाओं ने ।
लौह नगरी किरन्दुल में नवरात्रि पर्व के अवसर पर डीजे डांडिया नाइट्स की ऐसी धूम रही कि नगर का हर वर्ग इस आयोजन में गरबा नृत्य करते दिखा । बच्चो से लेकर बुज़ुर्ग तक और युवा वर्ग से लेकर हर ग्रहणी इस आयोजन का हिस्सा रही । डीजे डांडिया नाइट्स आयोजन समिति ने नगर में नवरात्र पर्व को ऐसा मनाया की हर वर्ग मातारानी के गीतों पर गरबा में झूम उठा । अपने लगतार दूसरे वर्ष के आयोजन में ही यह कार्यक्रम सफलता के नई सीधी चढ़ रहा और पिछले वर्ष के आयोजन के बाद और भी बड़े मैदान में करने भी गरबा प्रेमियों के लिए यह जगह छोटी पड़ती नज़र आई ।
विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमो के साथ अपने समापन दिन में बेस्ट ग्रुप प्रतियोगिता का विजेता के रूप में आर.के ग्रुप रहा जिन्हें समिति की ओर से 21000/- रु का नकद पुरस्कार और शील्ड प्राप्त हुआ । पुरस्कार वितरण में विजेता टीम को मुख्य नगरपालिका अधिकारी सशीभूषण महापात्र जी और थाना प्रभारी प्रहलाद साहू जी के हांथो सम्मानित किया गया । तो वही उपविजेता रही अभी एंड ग्रुप को टाइप 3 महिला समिति के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया और स्म्रति चिन्ह भेंट में दिया गया । बेस्ट कपल और बेस्ट परफॉर्मेंस और बेस्ट ड्रेसअप के लिए भी समिति की तरफ से 2001/- रु का नगद पुरस्कार और समृति चिन्ह भेंट में दिया गया।