दुष्कर्म के आरोपी को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार किया गया - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, November 29, 2024

दुष्कर्म के आरोपी को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार किया गया

 


 

जिला प्रतिनिधि  =भुनेश्वर ठाकुर 



दन्तेवाड़ा जिले में महिला संबंधी अपराधो में संवेदनशीलता एवं त्वरित कार्यवाही करने के  गीदम पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार किया गया।  

दिनांक 27.11.2024 को प्रार्थीया द्वारा थाना उपस्थित आकर उसके साथ हुए दुष्कर्म के संबंध में रिपोर्ट बताई कि आरोपी द्वारा शादी करने व देखभाल करने का प्रलोभन देकर पीडिता से लगातार शारीरिक शोषण किया गया जिसे पीडिता गर्भवती होकर एक बालक को जन्म दी थी। आरोपी द्वारा उक्त बालक उसका नही होने की बात बोलकर पीडिता को शारीरिक मानसिक रूप से प्रताडित कर रहा था। गीदम पुलिस द्वारा मामले की गम्भीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए पीडिता की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर त्वरित विधिसंगत कार्यवाही करते हुए आरोपी लखमु अतरा पिता स्व0 चिचन अतरा उम्र 40 वर्ष साकिन बोमड़ा पारा जावंगा थाना गीदम जिला दन्तेवाड़ा को दिनांक 28.11.2024 को गिरफ्तार किया। आरोपी को आज माननीय न्यायालय दन्तेवाड़ा में न्यायिक रिमाण्ड हेतु प्रस्तुत किया गया है।

दंतेवाडा से भुनेश्वर ठाकुर कि रिपोर्ट

Post Bottom Ad

ad inner footer