एक समाज एक संगठन को लेकर मानिकपुरी पनिका समाज का संयुक्त महासभा 24 नवम्बर को - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, November 22, 2024

एक समाज एक संगठन को लेकर मानिकपुरी पनिका समाज का संयुक्त महासभा 24 नवम्बर को

 


रायपुर - एक समाज एक संगठन एवं प्रदेश स्तरीय सामाजिक चुनाव को लेकर समस्त मानिकपुरी पनिका समाज का प्रादेशिक संयुक्त महासभा प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट में दिनांक 24/11/2024 दिन रविवार प्रातः 11बजे से संध्या 04 बजे तक रखा गया है।

  बता दें कि सामाजिक संयुक्त महासभा का शुभारंभ परम पूज्य आद सद्गुरु कबीर साहेब जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन के साथ  किया जायेगा। महासभा में उपस्थित सभी पदाधिकारियों, प्रबुद्ध जनों का उद्बोधन होगा। सामाजिक एकता, भाई चारा, सद्भावना के साथ समाज को एकजुटता , एकरूपता लाने आवश्यक चर्चा की जायेगी। समाज में एक रूपता कायम रहे इसी उद्देश्य को लेकर महासभा का आयोजित किया जा रहा है। प्रदेश स्तर के सभी पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों को संयुक्त महासभा में आवश्यक रूप से उपस्थित होने की अपील की गई है। बैठक में महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों से भी अपील की जा रही है कि समाज को मजबूत बनाने में आप सभी की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। बैठक में उपस्थित होकर सामाजिक एकता का परिचय देंगे।

Post Bottom Ad

ad inner footer