सुबह की चाय पार्टी में विधायक ने की चर्चा * करेंगे बसना क्षेत्र का सर्वांगीण विकास - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, November 16, 2024

सुबह की चाय पार्टी में विधायक ने की चर्चा * करेंगे बसना क्षेत्र का सर्वांगीण विकास

 


बसना - बसना शहर में विगत कई वर्षों से चाय टीम के द्वारा शहर के विकास को लेकर प्रतिदिन चर्चा की जाती है।

  बता दें कि बसना विधानसभा क्षेत्र का एक ऐसा विधायक डॉ संपत अग्रवाल जिसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। बसना क्षेत्र की आम और खास जनता के दिलों दिमाग में सक्रिय रूप से महज़ एक वर्ष में स्थान बनाने का कार्य वही व्यक्ति कर सकता है जो सक्रियता के साथ साथ आम जनता से उनका व्यवहार मित्रवत हो। प्रातः चाय की चर्चा में विधायक ने सूरज सिदार सी एम ओ बसना को निर्देश देते हुए कहा कि वार्ड नंबर 01 से लेकर 15 वार्ड के आवासहीन परिवारों का फार्म भरवा कर जमा करायें,ताकि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल सके।

   रमेश सूर्या ने चाय की चर्चा के दौरान विधायक से निवेदन किया कि वार्ड नंबर 01,14,15 एवं 04 के निवासी जो चार पांच दशकों से निवासरत हैं उन्हें आबादी पट्टा दिया जाये। विधायक ने आश्वासन देते हुए बताया है कि मुझे जिस उद्देश्य से विधानसभा का प्रतिनिधि बनाया गया है।आम जनता का उद्देश्य अवश्य पूरा होगा। मैं लगातार प्रयास कर रहा हूं। अभी अभी पत्रकार भवन, लायब्रेरी भवन हेतु हमने राशि स्वीकृत कराया है। क्षेत्रीय समस्याओं का सूची हमने तैयार कर लिया है। सभी समस्याओं का समाधान अवश्य होगा।आप सभी सकारात्मक सोच के साथ विश्वास रखिये। समयानुसार सभी कार्य संपन्न होंगे। उक्त अवसर पर अशोक जोशी, जगदीश दास राजन,युनुस खत्री ,कलीम खान उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer