दंतेवाड़ा ।समाज कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार युवोदय कार्यक्रम (जिला प्रशासन दंतेवाड़ा और यूनिसेफ का संयुक्त प्रयास) एक स्वैच्छिक पहल हैं, जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य पोषण, शिक्षा, स्वच्छता और सामुदायिक विकास को बढ़ावा देना है। यह कार्यक्रम जिला प्रशासन दंतेवाड़ा और यूनिसेफ के सहयोग से संचालित होगा, इन स्थानीय चुनौतियों के मद्देनजर सामुदायिक आधारित स्थायी हस्तक्षेपों के माध्यम से हल करने के लिए ब्लॉक समन्वयकों की नियुक्ति की जा रही हैं। इसके तहत ब्लॉक समन्वयकों के कुल 4 रिक्त पदों (शैक्षणिक योग्यता- 12वीं उर्त्तीण एवं कम्प्यूटर का ज्ञान) में नियुक्ति हेतु दिनांक 09 दिसंबर से 16 दिसंबर 2024 तक आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। आवेदन विभागीय वेबसाईट www.dantewada.gov.in में विज्ञापन अनुसार आवेदन का प्रारुप डाउनलोड किया जा सकता है। आवेदक द्वारा अपना आवेदन पत्र सीधे स्वयं कार्यालय में पंजीकृत डाक स्पीड पोस्ट के माध्यम से उप संचालक समाज कल्याण विभाग दंतेवाड़ा के पदनाम से प्रेषित किया जा सकता हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।