जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर
**समापन कार्यक्रम में नारायणपुर के प्रसिद्ध मलखम्ब खिलाड़ियों ने किया प्रदर्शन**
दंतेवाड़ा :- जिले के इंडोर स्टेडियम में आयोजित 23 वें राज्य स्तरीय बैडमिंटन चेम्पियनशिप प्रतियोगिता का शुक्रवार को रंगारंग समापन हुआ।
शुक्रवार देर शाम तक के खेल गए फाइनल मुकाबले में महिला वर्ग से रायपुर का प्रतिनिधित्व कर रही तनु चंद्रा ने विजेता का खिताब अपने नाम किया । वहीं रनरअप करिश्मा खांडेकर रही ।जबकि पुरुष सिंगल मुक़ाबले में यश योगी ने बाजी मारी जबकि हर्षल भूआर्य रनरअप रहे ।
इस आयोजन में फाइनल तक कुल 95 मुकाबले खेल गए जिसमें क्वालीफाई एकल व युगल मिलाकर लगभग 80 से अधिक मैच शुक्रवार को 10 सेमीफाइनल और अलग अलग वर्ग के 5 फाइनल के मुकाबले खेले गए । इसके बाद सीधे क्वालीफाई हुए जितने भी खिलाड़ी हैं वह छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए 18 दिसंबर से 24 दिसंबर के बीच में बेंगलुरु में होने वाले राष्ट्र स्तरीय चेम्पियनशिप में खेलने जाएंगे ।
खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए डीआईजी कमलोचन कश्यप लगातार स्टेडियम में मौजूद रहकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे है।
23वीं राज्य स्तरीय सीनियर्स बैडमिंटन चेम्पियनशिप के समापन दिवस पर जिला बैडमिंटन संघ, जिला प्रशासन व जिला पुलिस दंतेवाड़ा के सौजन्य से टीवी रियाल्टी शो इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 10 के विजेता छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय ग्रुप अबूझमाड़ मलखम्ब एन्ड स्पोर्ट्स अकादमी नारायणपुर की जबरदस्त पेशकश कर आयोजन में शमा बांध दिया ।