जिला प्रतिनिधि =भुनेश्वर ठाकुर
दंतेवाड़ा ।रविवार को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर फरार हुए कैदी के मामले में।अबतक दंतेवाड़ा पुलिस के हाथ खाली हैं । पुलिस बोली तलाश जारी है।
पुलिस का कहना है कि जिला अस्पताल के पास स्थित जंगल का फायदा लेकर आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया है ,लेकिन संभावित क्षेत्र में उसकी पता साजी की जा रही है। पुलिस आशंका व्यक्त कर रही ही आरोपी भाग कर कोड़ेनार गया है ,इसके लिए वह कोड़ेनार पुलिस से भी समन्वय स्थापित कर आरोपी की तलाश कर रही है।
दरअसल बीमार आरोपी राजू उर्फ भरत नाग को लेकर जिला अस्पताल उपचार के भर्ती करवाया था,जहां से आरोपी भरत नाग पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने एक जवान को निलंबित भी कर दिया था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरके बर्मन ने कहा कि आरोपी की हर सम्भावित ठिकाने में छापेमारी की जा रही है ,जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।