बांग्लादेशी हिन्दुओं पर अत्याचार के विरोध में उतरी शिवसेना उद्धव गुट - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, December 13, 2024

बांग्लादेशी हिन्दुओं पर अत्याचार के विरोध में उतरी शिवसेना उद्धव गुट




रायपुर -शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे जिला ईकाई रायपुर द्वारा बांग्लादेशी हिन्दुओं पर लगातार हो रहे अत्याचार के विरोध में गांधी मैदान से सैकड़ों की संख्या में शिवसैनिक रैली के रूप में चलकर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर प्रधानमंत्री के नाम जिलाधीश महोदय को ज्ञापन प्रेषित कर त्वरित कार्यवाही की मांग किया गया । ज्ञापन सौंपने वालों में सुनील कुकरेजा, एच एन सिंह पालीवार, संजय नाग, संतोष मारकंडे, बल्लू जांगड़े, शिव लिमजे, समीर पाल, सुरेश तिवारी, प्रमोद साहू, हरीश यादव, विजय नाग, मुकेश सिन्हा, सूरज गुप्ता, साई प्रजापति, संजय हालदार, मोहित सिन्हा, खिलावन साहू,  मुरारी सोनी, विजेंद्र कुम्भलकर, दुर्गेश शर्मा, पप्पू विश्वकर्मा, भेखलाल चंद्राकर, यशराज ठाकुर, धनंजय गोयल, पूनाराम साहू, हरीश साहू, ओमप्रकाश साहू, राजेंद्र निर्मलकर, विशाल सोनी, जिगर प्रजापति, रोशन सिंह, दिनेश साहू, हेमंत चक्रधारी, प्रमोद चंद्राकर, सनद चंद्रा, राजकुमार पटेल, प्रवीण चक्रधारी, बजरंग मानिकपुरी, नीरज सेन, रेखलाल धीवर के अलावा सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

Post Bottom Ad

ad inner footer