बसना - बसना विकास खंड के अंतिम छोर टांगा पासा मे अवैध धान परिवहन पर एस डी एम के द्वारा पहुंच कर 150 कट्टा अवैध धान समेत माजदा वाहन जप्त किया गया है।
बसना ब्लाक क़े ग्राम टांगा पासा मे एस डी एम और उनके संयुक्त टीम ने आधी रात अवैध धान खपाने की सूचना पर कार्यवाही की है।
प्राप्त जानकारी अनुसार अवैध धान को खपाने भटगाँव क्षेत्र क़े चर्चित धान कोचिंया चन्दन पटेल के द्वारा लगातार अवैध धान का परिवहन किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना मिली कि भटगांव से जंगल मार्ग से बार्डर पार करते हुए दलदली क़े वन विभाग द्वारा बनाये गये मार्ग का उपयोग कर भटगांव क्षेत्र से रातों रात बसना क़े दलदली होते हुए वाहनो को पार कराया जा रहा है। ग्रामीण बताते हैं कि भटगांव तरफ से बसना प्रवेश करने क़े लिए लगभग 3 किलोमीटर वन विभाग क़े जंगल से होते हुए अवैध धान को पार कराया जा रहा है।इसके लिए धान माफिया के बकायदा वन विभाग के मार्ग को मरम्मत कराया गया है ताकि अवैध धान का परिवहन आसानी से किया जा सके। दलदली क़े जंगल मार्ग पर बनाये गये पुल भी आज धंस चुके है और बताया जा रहा है कि लगातार बड़ी गाड़ियां धान लेकर भटगांव से दलदली मार्ग पहुँच रही है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार चंदन पटेल भटगाँव के 03 वाहनें अवैध धान के परिवहन मे लगा हुआ है। लेकिन जांच टीम की गिरफ्त मे एक ही वाहन आया है वहीं चंदन पटेल की बिना नंबर प्लेट वाली वाहनें भी धान क़े परिवहन मे लगा हुआ है। टांगा पासा मे अवैध धान पर कार्यवाही करते हुए 150 बोरी अवैध धान जब्त किया गया है। संबंधित व्यक्ति के द्वारा कोई कागजात नहीं दिखा पाया।साथ ही एक ट्रेक्टर वाहन और एक माजदा वाहन क्रमांक CG 11 AK 9474 को जप्त कर टांगा पासा क़े धान खरीदी प्रभारी सेवन चौधरी को सुपुर्द किया गया है। एस डी एम के द्वारा स्थानीय कोटवार और पटवारियों को अपने अपने क्षेत्र मे नजर बनाये रखने निर्देश दिया है। कार्यवाही के दौरान एस डी एम मनोज खांडे, बसना मंडी उप निरीक्षक दिनेश यादव, पटवारी देवांगन सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।