दो दिवसीय संत समागम समारोह मेला का किया गया आयोजन - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, December 13, 2024

दो दिवसीय संत समागम समारोह मेला का किया गया आयोजन

 


 


साजा-मोहतरा (साजा) में  कबीर पंथ प्रतिनिधि प्रचारक रहे सतलोकी महंत झुमुक दास मानिकपुरी जी की पुण्य स्मृति मे उनके समाधि स्थल  पर विगत 28 वर्षों से संत समागम समारोह मेला आयोजित होते आ रहा है i इस वर्ष भी दिनांक 10/12/24 को महंत निवास से समाधि स्थल तक शोभा यात्रा, ध्वजरोहण, पश्चात महंत हारदास मानिकपुरी जी द्वारा सत्संग प्रवचन तथा आमीन माता महिला मंडल  गाड़ाभाठा द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया। वहीं दूसरे दिवस सुबह सत्संग भजन प्रवचन महंत देवदास मानिकपुरी फिर छ्ग के सुप्रसिद्ध कबीर भजन एवं लोक गायक नवल दास मानिकपुरी का  लोक कला मंच की सुमधुर भजनों के साथ साथ नयनाभिराम अभिनय का भी दर्शको ने लुत्फ़ उठाया। इस समारोह के मुख्य अतिथि साजा विधायक माननीय ईश्वर साहू जी विशिष्ट अतिथियों में पूर्व विधायक लाभ चंद बाफना जी, मानिकपुरी पनिका समाज के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री सुंदर दास मानिकपुरी, जिला सचिव तारण दास मानिकपुरी, पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष दास मानिकपुरी, श्री बलराम दास मानिकपुरी, कबीरपन्थ नवयुवक मंडल साजा ब्लॉक अध्यक्ष केशव दास मानिकपुरी, अन्य अतिथियों में श्रीमती रेणुका पुनेश बघेल जी,सरपंच मोहतरा, लुक राम साहू जी (सांसद प्रतिनिधि), हरख चंद जैन,  आँखे लाल साहू सरपंच तेंदुभाठा आदि मंचस्थ रहे। मुख्य अतिथि मान. विधायक ईश्वर साहू ने कबीरपंथ को किसी धर्म विशेष नहीं बल्कि समस्त मानव समाज का पंथ कहा तथा  समाधि स्थल पर विधायक निधि से अतिरिक्त भवन निर्माण हेतु पांच लाख रुपये की कार्य स्वीकृति की घोषणा किये। वहीं पूर्व विधायक लाभचंद बाफना जी ने पूर्व में किये कार्यों और साजा धमधा विधानसभा क्षेत्र के कबीरपंथी पुण्य समाधि स्थलों का जिक्र किए। तो मानिकपुरी पनिका समाज की ओर से जिला सचिव तारण दास मानिकपुरी ने मंच के माध्यम से समस्त अतिथियों का स्वागत अभिनंदन करते हुए सतलोकी महंत झुमुक् दास के पुत्रों महंत ब्रदर्स के द्वारा ग्रंथ _  प्रवचन तथा कबीरपंथी धार्मिक रीति रिवाजों को पूरे छ्ग में संपादित करने का उल्लेख किये। उक्त समारोह के साथ साथ काफी संख्या में मेला की दुकानें सजी रही जो रात तक चलता रहा अंत में चौका आरती समाधि स्थल पर सम्पन्न हुआ जिसमे बड़ी संख्या में संत महंत दीवान गण उपस्थित रहे। वही शाम से दूसरी ओर भोजन प्रसादी की भी दुरुस्त व्यवस्था की गई थी। बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित रहे। इस समाधि मंदीर मेला समिति गठित है जिसके संरक्षक भुवन दास मानिकपुरी गुरुजी तथा महंत देवदास मानिकपुरी, अध्यक्ष दीनानाथ जी, उपाध्यक्ष खिलावन जी, सचिव टीकम दास मानिकपुरी, सहसचिव मीना राम साहू, सलाहकार मांगी राम साहू, कोषाध्यक्ष जीता राम जांघेल, पुजेरी महंत हार दास मानिकपुरी महंत निर्मल दास मानिकपुरी आदि तथा समस्त ग्राम वासी मोहतरा उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer