जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर
दंतेवाड़ा राइसिंग वुमन संस्था द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से चितालंका आउटडोर स्टेडियम में 07 एवं 08 दिसम्बर तक 02 दिवसीय महिला टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। इस खेल आयोजन के तहत प्रथम प्रदर्शन मैच अधिकारी कर्मचारी के मध्य खेला गया। इस के अलावा इस स्पर्धा में महिला क्रिकेट टीम्स शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास, कोर्ट 11, क्वीन 11, एलआईसी वुमन, ट्रायबल बीजापुर, सिविल, विंग्स वुमन जेडीपी, भिलाई ड्रीम 11, कोतवाली, एकलव्य बीजापुर, डीआरजी, बस्तर फाइटर्स एवं कुआकोंडा की टीमें भाग लेगी। इसके अलावा इस आयोजन में महिलाओं हेतु ’’बाटी, चम्मच, कुर्सी दौड़ जैसी प्रतियोगिताएं भी रखी गयी है। साथ ही साथ आनंद मेला का भी आयोजन इस स्पर्धा के दौरान होगा। महिला टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा में विजेता टीम हेतु प्रथम पुरस्कार 31 हजार व द्वितीय पुरस्कार 21 हजार तथा तीसरे स्थान आने वाली टीम को 11 हजार रुपये दिए जाएगें। साथ ही भव्य आनंद मेला का आयोजन भी किया गया है।
दंतेवाड़ा से भुनेश्वर ठाकुर कि रिपोर्ट