नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी डॉ खुश्बू अग्रवाल घोषित * दावेदारियों में लगा विराम जब घोषित हुआ नाम - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, January 25, 2025

नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी डॉ खुश्बू अग्रवाल घोषित * दावेदारियों में लगा विराम जब घोषित हुआ नाम


 


बसना।  नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा ने अधिकृत प्रत्याशी डॉ. खुशबू अग्रवाल को घोषित किया है। डॉ खुश्बू अग्रवाल ने भाजपा शीर्ष संगठन,  लोकसभा सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, बसना विधानसभा विधायक डॉ. संपत अग्रवाल सहित समस्त पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और विशेष रूप से बसना नगर की जनता का हृदय से आभार व्यक्त किया।


डॉ. खुश्बू अग्रवाल ने कहा कि उन्हें जो  जिम्मेदारी दी गई है, वह संगठन और जनता के विश्वास का प्रतीक है। उन्होंने बसना के विकास को तेज गति देने और नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के कार्य करेंगे।


डॉ. खुशबू अग्रवाल ने कहा, "बसना नगर की जनता के सहयोग और समर्थन से हम सभी मिलकर नगर को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे। हमारी प्राथमिकता स्वच्छता, सुंदरता और नागरिक सुविधाओं का उन्नयन रहेगा।"इस अवसर पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भी उत्साह देखा गया, जिन्होंने नगर के विकास में अपना पूरा योगदान देने का वादा किया।

  बता दें कि डॉ खुश्बू अग्रवाल बसना क्षेत्र के चर्चित अग्रवाल नर्सिंग होम के संचालक डॉ एन के अग्रवाल विधानसभा संयोजक भाजपा बसना की बड़ी बहू हैं। भाजपा से श्रीमती परमजीत कौर, श्रीमती सोनिया सुमित अग्रवाल, श्रीमती अनिता अग्रवाल, श्रीमती विनीता पवन अग्रवाल सभी नगर पंचायत अध्यक्ष पद के दावेदार थे लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने डॉ खुश्बू अग्रवाल के नाम की घोषणा कर सभी को चौंका दिया। पूरे बसना विधानसभा क्षेत्र के अलावा नगर में अपनी स्वच्छ छबि के कारण डॉ एन के अग्रवाल की लोकप्रियता का लाभ उनकी बहू को मिलेगा। दलगत राजनीति से हटकर सभी को समान भाव से समझने वाले डॉ एन के अग्रवाल ने हमेशा से ही हाईकमान के दिशा निर्देशों का पालन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से किया शायद इसी का परिणाम नगर पंचायत की सेवा करने का अवसर प्रदान किया गया है।

Post Bottom Ad

ad inner footer