विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर 24 जनवरी शुक्रवार के अग्रसेन भवन बसना में - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 23, 2025

विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर 24 जनवरी शुक्रवार के अग्रसेन भवन बसना में

 


    

 बसना -मारवाड़ी युवा मंच उन्नति शाखा बसना द्वारा 24 जनवरी शुक्रवार के प्रातः 11.00 बजे से संध्या 5.00 बजे तक विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है 

    शिविर में आने वाले रक्तदाताओं को गिफ्ट एवम प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा एवम उनके रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था की जाएगी।

     मारवाड़ी युवा मंच उन्नति शाखा बसना की अध्यक्ष श्रीमती पिंकी अग्रवाल ने बताया की रक्तदान कर जहां हम 3 लोगो की जान बचा सकते हैं वही ये हमारे स्वयं के शरीर के लिए भी लाभदायक है, नियमित रक्तदान करने से कोलाट्रोल नियंत्रित रहता है , हार्ट अटैक सहित कई अन्य बीमारियों का खतरा 90 % तक कम हो जाता है।

   रक्तदान करने वाले रक्तदाता के रक्त की ब्लड बैंक में शुगर - ब्लड कैंसर - एच आई वी जैसी कई बीमारियों की जांच की जाती है , इस तरह रक्तदाता की हजारों रुपए खर्च में होने वाली कई जांच निःशुल्क हो जाती है 

  इसलिए 18 वर्ष से 60 वर्ष के हर स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रक्तदान करना चाहिए

    अग्रवाल समाज बसना के अध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल (अज्जू भैया)    ,   अग्रवाल महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती अनिता रामचंद्र अग्रवाल ,    मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष  राजकुमार गोलू अग्रवाल  ,  मारवाड़ी युवा मंच बसना के अध्यक्ष भावेश अग्रवाल ,  मारवाड़ी युवा मंच बसना के रक्तदान संयोजक सुरेश अग्रवाल,    मारवाड़ी युवा मंच उन्नति शाखा सचिव सपना अग्रवाल आदि ने बसना छेत्रवासियों से 24 जनवरी शुक्रवार के अग्रसेन भवन बसना में आयोजित रक्तदान शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान करने की अपील की है।

Post Bottom Ad

ad inner footer