बस्तर सांसद महेश कश्यप की सांसद निधि से अबूझमाड़ मल्लखंब अकादमी को मिला 20 लाख का सपनों का सहारा - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, February 25, 2025

बस्तर सांसद महेश कश्यप की सांसद निधि से अबूझमाड़ मल्लखंब अकादमी को मिला 20 लाख का सपनों का सहारा

 


जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर 




**सांसद निधि से अबूझमाड़ मल्लखंब अकादमी को मिला 20 लाख ** 


नारायणपुर के माता मावली मेला 2025 का अंतिम दिन अबूझमाड़ मल्लखंब अकादमी के कलाकारों के लिए यादगार दिन बन गया। जिन कलाकारों को नारायणपुर वासियों ने टीवी पर देखा था, उन्हें अपने सामने देखकर सभी नारायणपुर वासी खुशी और गर्व से गद् गद हो गए।


मेला प्रबंधन ने बताया कि ऐसी भीड़ जो इन कलाकारों की प्रस्तुति देखने के लिए इकट्ठा हुई, ऐसा उन्होंने पहले कभी नहीं देखा। मल्लखंब की प्रस्तुति ने कुछ देर के लिए तो पूरा मेला झूला खाली कर दिया, सभी लोग अबूझमाड़ मल्लखंब अकादमी के कलाकारों की प्रस्तुति देखने के लिए उमड़ पड़े।

मंच पर विराजित मुख्य अतिथि मानिनीय सांसद श्री महेश कश्यप, नारायणपुर जिला कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगई, जिला पंचायत CEO आकांशा खलको, AC राजेंद्र सिंह, CMO आशीष कोर्राम, सभी नव चयनित नगर निगम पार्षद, सभी पत्रकारगण आदि इस एतिहासिक क्षण के साक्षी बने  l


इस अवसर पर अतिथि के रूप में आए  बस्तर माटी पुत्र माननीय सांसद श्री महेश कश्यप जी ने अपनी सांसद निधि से अबूझमाड़ मल्लखंब & स्पोर्ट्स अकादमी को 20 लाख रुपये देने की घोषणा की। साथ ही, सभी कलाकारों ने नारायणपुर वासियों और सभी अतिथियों का भी धन्यवाद दिया। यह एक यादगार पल था जिसने अबूझमाड़ मल्लखंब अकादमी के कलाकारों को गर्व और प्रेरणा से भर दिया।

जिसके लिए माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व वन एवं जल मंत्री केदार कश्यप ने अबूझमाड़ मल्लखंब & स्पोर्ट्स अकादमी एवं सभी कलाकारों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं ।

दंतेवाड़ा से भुनेश्वर ठाकुर कि रिपोर्ट

Post Bottom Ad

ad inner footer