भवरपुर मण्डल अंतर्गत ग्राम पंचायत ढालम के अटल चौक में पूर्व-प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। ग्राम पंचायत ढालम मे स्थित अटल चौक पर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सीमा लोकेश नायक भवरपुर मण्डल महामंत्री धर्मेंद्र पटेल सहित स्थानीय लोगों ने अटल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
जिला पंचायत सदस्य सीमा लोकेश नायक ने अटल जी के योगदान को याद करते हुए कहा कि सेवा और सुशासन के नए युग का प्रारंभ करने वाले अटल जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्रहित को समर्पित था। उनके विचार और सिद्धांत हमें सदैव राष्ट्र और समाज के कल्याण के लिए प्रेरित करते रहेंगे। ऐसे महान पुरुष को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर मंडल महामंत्री धर्मेन्द्र पटेल के कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपाई जी की सच्ची श्रद्धांजली उनके आदर्शो को अपने जीवन में अपनाना होगा।
कार्यक्रम में मण्डल महामंत्री धर्मेंद्र पटेल प्रकाश पटेल, टीकाराम पटेल, जनपद सदस्य प्रतिनिधि डोलचंद पटेल,देवेंद्र नायक, उपेंद्र चौधरी भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता जागेश्वर पटेल मनीराम पटेल हेमचंद पटेल फगुलाल नायक रवि लाल पटेल लोकेश नायक सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों ने अटल जी के आदर्शों को अपनाने और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का संकल्प लिया।