जोगनीपाली में मितानिन दिवस, ग्राम पंचायत सचिव द्वारा सम्मान समारोह एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, November 25, 2025

जोगनीपाली में मितानिन दिवस, ग्राम पंचायत सचिव द्वारा सम्मान समारोह एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

 




 महासमुंद-ग्राम पंचायत जोगनीपाली एवं ग्राम सचिव द्वारा रविवार को मितानिन दिवस का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम की सेवाभावी मितानिन बहनों का सम्मान एवं स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े विशेष कार्यक्रम संपन्न हुए। इस कार्यक्रम का नेतृत्व ग्राम पंचायत सचिव श्रीमती सरिता पटेल ने किया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथियों में सरपंच शिवकुमारी चौधरी, समाजसेविका अनीता चौधरी ,महेन्द्र चौधरी , कौशल्या चौहान, शोभा चौधरी,प्यारेलाल सिदार,भरतलाल चौधरी  समेत पंचायत जोगनिपाली के सभी पंचों ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का सफल संचालन जयप्रकाश साहू ने किया।

मितानिन दिवस के अवसर पर ग्राम की समर्पित मितानिन बहनें—

*गंगाबाई सिदार , शशि तिर्की, विवेका बाई तथा बीआरपी सुजाता*— को उनके निरंतर सेवाभाव, स्वास्थ्य जागरूकता और ग्रामीण क्षेत्र में मातृ-शिशु स्वास्थ्य सुधार के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

ग्राम पंचायत द्वारा इन्हें साड़ी, श्रीफल तथा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान अतिथियों ने मितानिनों के योगदान को अमूल्य बताते हुए कहा कि ग्रामीण स्वास्थ्य तंत्र का सतत संचालन मितानिनों के परिश्रम तथा जनसेवा से ही संभव है।

इस अवसर पर शुभा नर्सिंग होम सारागांव की मेडिकल टीम—

डॉ. सुजाता पटेल, डॉ. भगेस्वर पटेल डॉ. नितिन पटेल एवं सहयोगी टीम— द्वारा जोगनिपाली ग्राम पंचायत भवन में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।

शिविर में प्राथमिक स्वास्थ्य जांच, ब्लड प्रेशर, शुगर टेस्ट, महिला स्वास्थ्य परामर्श सहित आवश्यक उपचार सेवाएँ प्रदान की गईं। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने शिविर का लाभ उठाया।

स्वास्थ्य टीम ने मितानिनों की भूमिका को विशेष बताते हुए कहा कि गाँवों में स्वास्थ्य सेवाएँ समय पर लोगों तक पहुँचाने में मितानिन सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हैं। उनके इसी योगदान के सम्मान में शुभा नर्सिंग होम की टीम द्वारा मितानिन बहनों को उपहार एवं सम्मान भी प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने मितानिनों की भूमिका को समाज में अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। ग्रामीण स्वास्थ्य योजनाओं का संचालन, गर्भवती महिलाओं की देखभाल, टीकाकरण, पोषण जागरूकता, प्रसूता सेवाएँ, आपातकालीन स्थिति में मार्गदर्शन— इन सभी क्षेत्रों में मितानिनों का योगदान अतुलनीय माना गया।


ग्रामवासियों ने भी मितानिनों के कार्यों की सराहना की और पंचायत व स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की प्रशंसा की। कार्यक्रम का समापन आभार प्रदर्शन के साथ किया गया।

Post Bottom Ad

ad inner footer