तहसील साहू संघ बसना के निर्वाचन में नूतन नवीन साव बनीं महिला उपाध्यक्ष - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, November 23, 2025

तहसील साहू संघ बसना के निर्वाचन में नूतन नवीन साव बनीं महिला उपाध्यक्ष

 



*जन्मजय साव के नेतृत्व में पैनल की शानदार जीत, समाज जनों का आभार व्यक्त


बसना -प्रदेश साहू संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नीरेंद्र साहू के निर्देशन एवं महासमुंद जिला साहू संघ के जिलाध्यक्ष  धरमदास साहू के अनुशंसा पर तहसील साहू संघ बसना का निर्वाचन भक्त माता कर्मा मंदिर परिसर, बोहारपार (सिंघनपुर) में संपन्न हुआ।


इस निर्वाचन में जन्मजय साव जी के नेतृत्व में उनके पैनल ने शानदार सफलता प्राप्त की। पैनल से  प्रकाश साहू (उपाध्यक्ष पुरुष), श्रीमती नुतन नवीन साव (महिला उपाध्यक्ष), नन्दकुमार साहू (संगठन सचिव पुरुष) एवं श्रीमती केकती विवेक साव (संगठन सचिव महिला) निर्वाचित हुए। वहीं अध्यक्ष पद पर महेन्द्र साव (पूर्व अध्यक्ष पंकज साव के पैनल से) विजयी घोषित हुए।


निर्वाचित महिला उपाध्यक्ष श्रीमती नूतन नवीन साव ने अपने वक्तव्य में कहा कि 

 “मैं तहसील साहू संघ बसना के समस्त समाज जनों, देवतुल्य मतदाताओं एवं प्रदेश तथा जिला नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त करती हूँ। विशेष रूप से मैं आदरणीय बड़े भैया जन्मजय साव की आभारी हूँ, जिनके वृहद मार्गदर्शन, सहयोग और प्रेरणा से हमने यह चुनाव समाज हित में लड़ा। उनका त्याग, संघर्ष और समाज के प्रति समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।”


नूतन नवीन साव वर्तमान में ग्राम पंचायत सराईपाली की उपसरपंच हैं और सामाजिक व राजनीतिक विषयों में निरंतर सक्रिय रहती हैं। उन्होंने कहा कि 


“आप सभी के आशीर्वाद से मिली यह सफलता हमारे पूरे पैनल के सामूहिक प्रयास और समाज जनों के सहयोग का परिणाम है। मैं वचन देती हूँ कि भविष्य में भी समाज की एकता, विकास और सेवा के लिए सदैव तत्पर रहूँगी।”

Post Bottom Ad

ad inner footer