महासमुंद -वीर बाल दिवस पर महासमुंद जिले के बसना में आज सिख समाज द्वारा मानवता की मिसाल पेश की हैं। जहाँ चार साहिबजादों और माता गुजरी जी के 'शहादत दिवस' की मीठी याद में नगर के मुख्य चौक पर राहगीरों को गर्म दूध पिलाकर सेवा की गई। यह आयोजन सरबंश दानी धन धन श्री गुरु गोबिंद सिंघ जी के चार साहिब ज़ादे बाबा अजीत सिंघ जी,बाबा जुझार सिंघ जी, बाबा जोरावर सिंघ जी,बाबा फतेह सिंघ जी ,माता गुजरी जी,भाई मोतीराम मेहरा जी एवं अनेक सिंघो की शहादत की याद में किया गया, समाज के लोगो ने कहा कि धर्म और मानवता की रक्षा के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले महापुरुषों की स्मृति में यह सेवा कार्य किया जा रहा है। कड़ाके की ठंड में राहगीरों को गर्म दूध वितरित कर समाज ने आपसी भाईचारे और सेवा का संदेश दिया। इस सेवा कार्य में श्री गुरुद्वारा साहिब के बसना के पूर्व प्रधान लाल सिंघ छाबड़ा,मनजीत सिंघ सलूजा ,त्रिलोचन सिंघ तलुजा,मनजीत सिंघ छाबड़ा नगर पंचायत के उपध्यक्ष शीत गुप्ता, पार्षद शिव नायक, सहित स्थानीय सिक्ख समाज के युवाओं और बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।



