बसना -मारवाड़ी युवा मंच बसना शाखा के वरिष्ठ सदस्य एवं छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष मुख्यालय राजकुमार अग्रवाल "गोलू" को 2024 - 25 में मंडल उपाध्यक्ष रहते हुए सच्ची निष्ठा एवम सेवा के साथ मंडल 5 की शाखाओं के माध्यम से जनसेवा - समाजसेवा - रक्तदान - नेत्रदान जागरूकता - पर्यावरण संरक्षण - गौसेवा - जीव दया आदि कार्यों द्वारा मंचहित में सदैव तत्पर रहते हुए मंडल की सभी शाखाओं को सक्रिय रख जनसेवा की मशाल प्रज्वलित करने के लिए अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय लघु अधिवेशन "एक्क्यम" बैंगलोर में " श्रेष्ठ मंडल उपाध्यक्ष " के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश एम जैन , निवृत्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र भट्टर , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जोन 4 अमर सुल्तानिया ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।
विदित हो राजकुमार अग्रवाल बसना को पूर्व में भी उनके सेवा कार्यों एवम् मंच के प्रति समर्पण हेतु सर्वश्रेष्ठ शाखा अध्यक्ष , सर्वश्रेष्ठ प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य , लगातार 2 बार सर्वश्रेष्ठ मंडल उपाध्यक्ष, मंच मोती सम्मान सहित अनेको प्रांतीय पुरुस्कारो से सम्मानित किया जा चुका है एवम उनके बसना शाखा के अध्यक्षीय कार्यकाल में बसना शाखा को प्रांत की सर्वश्रेष्ठ शाखा का पुरस्कार भी प्राप्त हो चुका है।
अपने सेवा कार्यों एवं मंच के प्रति समर्पण से ही उन्होंने शाखा सदस्य , शाखा अध्यक्ष , प्रदेश संयुक्त मंत्री , प्रांतीय उपाध्यक्ष मंडल 5 से लेकर वर्तमान में प्रांतीय उपाध्यक्ष मुख्यालय तक का स्वर्णिम सफर तय कर प्रांत एवम राष्ट्र में अपना - अपनी शाखा का एवम् अग्रवाल समाज बसना का मान बढ़ाया है।
राजकुमार अग्रवाल " गोलू" को बैंगलोर में मिले इस सम्मान के लिए प्रांतीय अध्यक्ष प्रशांत गांधी भाटापारा, कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती रीना केड़िया अकलतरा , प्रांतीय महामंत्री सलभ अग्रवाल चांपा , प्रांतीय कोषाध्यक्ष विक्रांत अग्रवाल जांजगीर , राष्ट्रीय फोरम सदस्य श्रवण अग्रवाल सरसीवा , मंडल उपाध्यक्ष संदीप अग्रवाल पिथौरा, मंडलीय सहायक मंत्री श्रीमति कंचन अग्रवाल सरायपाली , बसना शाखा अध्यक्ष सुमित अग्रवाल बसना सहित मारवाड़ी युवा मंच बसना के सदस्यो , अग्रवाल समाज बसना के सदस्यो एवम् प्रांत के मंच साथियों ने बढ़ाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।



